बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 75 अफसरों का तबादला, बदले गए 7 ADM और 4 जिला परिषद CEO
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 75 अफसरों का तबादला! Rajasthan Administrative Service Transfer of 75 officers
Explosion in chemical plant
जयपुर। Rajasthan Administrative Service Transfer of 75 officers राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने इस बाबत् में आदेश जारी किया है।
Read More: 200 से अधिक तहसीलदार बनेंगे कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर, सरकार देने वाली है बड़ी सौगात
Rajasthan Administrative Service Transfer of 75 officers इस फेर-बदल में राजेंद्र सिंह को राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड का कार्यकारी निदेशक व अरूण प्रकाश शर्मा को बीकानेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है। इन तबादलों में कई उपखंड अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलेक्टरों की नियुक्ति में भी बदलाव हुआ है।







Facebook



