राजस्थान: विधानसभा की सदाचार कमेटी ने तीन विधायकों को नोटिस जारी किए

राजस्थान: विधानसभा की सदाचार कमेटी ने तीन विधायकों को नोटिस जारी किए

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 09:30 PM IST

जयपुर, 17 दिसंबर (भाषा) राजस्थान विधानसभा की सदाचार समिति ने ‘विधायक निधि’ जारी करने की ऐवज में कमीशन लेने के आरोप के मामले में बुधवार को तीन विधायकों को नोटिस जारी किए।

ये नोटिस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक रितु बनावत को जारी किए गए हैं।

समिति ने तीनों विधायकों को 19 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे अपने स्पष्टीकरण के साथ उसके समक्ष पेश होने को कहा है।

एक अखबार ने अपने ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में इन तीनों विधायकों पर ‘विधायक निधि’ जारी करने के बदले कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया था। विधायक कैलाश वर्मा की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय सदाचार समिति की बैठक बुधवार को भाजपा कार्यालय में हुई।

वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘विधायकों को आज नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें 19 दिसंबर को समिति के सामने व्यक्तिगत रूप से अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।’

वर्मा ने कहा कि विधायकों का पक्ष सुनने के बाद समिति उचित कार्रवाई करेगी। विधायकों को ये नोटिस ईमेल, व्हाट्सएप और व्यक्तिगत रूप से भेजे गए।

इस बीच, विधायक रितु बनावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की है। यह खबर छपने के बाद बनावत ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उन पर 2026 तक के लिए भी विधायक निधि के लिए पत्र जारी करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

उन्होंने सीबीआई से जांच करवाने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने विधायकों द्वारा ‘विधायक निधि’ जारी करने के बदले कमीशन लेने के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है। वहीं, इस जांच का नतीजा आने तक तीन विधायकों के विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमएलए एलएडी) खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।

यह कार्रवाई एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद की गई जिसमें खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक रितु बनावत पर विधायक निधि से रकम मंजूर करने के बदले ‘कमीशन’ लेने का आरोप लगाया गया था। सत्तारूढ़ भाजपा व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को नोटिस जारी किए हैं।

भाषा

पृथ्वी रवि कांत