राजस्थान में कोरोना बचाव के लिए एहतियाती खुराक लगनी शुरू

राजस्थान में कोरोना बचाव के लिए एहतियाती खुराक लगनी शुरू

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कोरोना बचाव अभियान के तहत पात्र लोगों को एहतियाती (बूस्टर) खुराक लगाने का काम सोमवार को शुरू हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने टीकाकरण करवाकर इस अभियान की शुरुआत की।

इस पहल के तहत राज्य में 24 लाख से ज्यादा लोगों को खुराक लगाई जानी है।

राजभवन प्रवक्ता के अनुसार कोरोना से बचाव की एहतियाती खुराक लगाने की शुरुआत होने पर राज्यपाल मिश्र और उनकी पत्नी सत्यवती मिश्र ने सोमवार को राजभवन में तीसरी खुराक लगवाई।

इस अवसर पर मिश्र ने अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी व कोरोना योद्धा एहतियाती खुराक जरूर लगवाएं। उन्होंने 2007 व इसके बाद जन्मे 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का भी अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण करवाने का आह्वान किया।

इस पहल के तहत स्वास्थ्य कर्मी व कोरोना योद्धा व सहरुग्णता (कई बीमारियों से ग्रसित) वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

राज्य सरकार के बयान के अनुसार इसके तहत लाभार्थी को पहले जिस कंपनी का टीका लगा है उसी की खुराक एहतियाती खुराक के रूप में लगाई जाएगी। राज्य में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या लगभग 24.15 लाख है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा प्रशांत

प्रशांत