Board Exam Fees Increased: बोर्ड के परीक्षार्थी ध्यान दें.. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बढ़ा दी परीक्षा की फीस, जानें अब कितना करना होगा भुगतान..
Board Exam Fees Increased: सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये बढ़ा कर प्रति विषय 200 रुपये कर दिया है। बता दें कि, बोर्ड परीक्षा शुल्क को 2017 के बाद बढ़ाया गया है।
Board Exam Fees Increased || Image- RSEB File
- बोर्ड परीक्षा फीस में बढ़ोतरी
- रेगुलर स्टूडेंट्स अब देंगे 850 रुपये
- आठ साल बाद बढ़ी परीक्षा फीस
Board Exam Fees Increased: जयपुर: राजस्थान की सरकार ने इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले नियमित और गैर नियमित परीक्षार्थियों को बड़ा झटका दिया है।
Board Exam Fees Structure: 100 से 150 रुपये का इजाफा
दरअसल राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ा दी है। बोर्ड ने रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षा फीस 850 रुपये निर्धारित किया है। अब तक बोर्ड द्वारा रेगुलर स्टूडेंट्स से 600 और प्राइवेट से 650 रुपये परीक्षा फीस ली जा रही थी।
RSEB Exam Fees Payment: आठ सालों बाद बड़ी फीस
Board Exam Fees Increased: इसी तरह सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये बढ़ा कर प्रति विषय 200 रुपये कर दिया है। बता दें कि, बोर्ड परीक्षा शुल्क को 2017 के बाद बढ़ाया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- सीतापुर के सर्किट हाउस के सामने किसानों का प्रदर्शन, धान बेचने में आ रही समस्याओं को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
- चलती ट्रेन में अचानक बजा फायर अलार्म, बोगी से सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे यात्री, भगदड़ के बाद जांच में जुटी RPF-GRP, देखें वीडियो
- महतारी वंदन की ई केवाईसी पर भूपेश बघेल का बयान,रमन सरकार में चुनाव बाद राशन कार्ड काट देते थे


Facebook


