इस साल जल्दी आ सकता है राजस्थान का बजट : गहलोत
इस साल जल्दी आ सकता है राजस्थान का बजट : गहलोत
जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान का इस साल का बजट जल्दी आ सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहेगी की बजट में कोई देरी ना हो क्योंकि पार्टियों को बजट के बाद चुनाव में जाना है।
गहलोत ने सचिवालय में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘फरवरी-मार्च में बजट आते भी हैं, कोई 15 दिन पहले आ जाए, एक महीना पहले आ जाए, तो अलग बात है, पर वो मैं समझता हूं कि इसमें कोई देरी नहीं होगी क्योंकि बाद में सबको चुनाव में जाना पड़ता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे पक्ष हो या विपक्ष हो, सब चाहते हैं कि बजट जो है, टाइम (समय) पर आए, टाइम पर पूरा हो, तो हम भी चाहते हैं कि विपक्ष को भी मौका मिले हमारे खिलाफ बात करने का। लोकतंत्र है, अपनी बात वो कहें, हम अपनी बात कहेंगे, हमारी उपलब्धियां बताएंगे, जनता फैसला करेगी कि क्या करना है।’’
गहलोत ने कहा कि वह जो अगला बजट पेश करेंगे वह युवाओं के लिए होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने निर्देश दिए हैं कि युवाओं के लिए हमारे पास जो भी योजनाएं हैं, वो लागू जल्दी हों।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच नकारात्मक है, वह योजनाएं बंद कर देती है, इस कारण योजनाएं रुक जाती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उनका (भाजपा) का काम कोई बंद नहीं करते हैं, पूर्वी राजस्थान नगर परियोजना (ईआरसीपी) को बंद नहीं कर रहे, आगे बढ़ा रहे हैं। आप सोच सकते हो कि हमारी नीति, हमारी सोच पॉजिटिव सोच है, इसलिए हम आगे बढ़ते हैं, हम चाहेंगे कि इस बार हमारी सरकार रिपीट हो।’’
गहलोत ने कहा, ‘‘मैं पब्लिक से बार-बार आह्वान कर रहा हूं कि एक मौका हमें दीजिए और जिससे कि हम आपको करके दिखाएं कि राजस्थान वो फैसले कर सकता है जो हिंदुस्तान में कोई नहीं कर पा रहा है, अब भी हमने वो ही फैसले किए हैं, ये बात सब पूरा देश जानता है।’’
भाषा कुंज अर्पणा
अर्पणा
981
982
983
984
985
986
987
988
989
990
991
992
993
994
995
996
997
998
999
1000
1001
1002
1003
1004
1005
1006
1007
1008
1009
1010

Facebook



