राजस्थान: मुख्यमंत्री शर्मा ने नवीन युवा नीति एवं राजस्थान रोजगार नीति जारी की

राजस्थान: मुख्यमंत्री शर्मा ने नवीन युवा नीति एवं राजस्थान रोजगार नीति जारी की

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:17 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:17 PM IST

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा हमारे प्रदेश का भविष्य है और सरकार का लक्ष्य विकसित राजस्थान की यात्रा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के साथ राज्य सरकार युवाओं को शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।

शर्मा ने नवीन युवा नीति एवं राजस्थान रोजगार नीति जारी की।

मुख्यमंत्री यहां राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में कहा था, “21वीं सदी भारत की होगी” यह केवल प्रेरक पंक्ति नहीं बल्कि हर युवा के जीवन का मंत्र है। तब एक नरेन्‍द्र ने जो बात कही थी, अब दूसरे नरेन्‍द्र यानी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ इसे सच करने का काम कर रहे हैं।”

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका को ध्यान में रखते हुए पहली बार युवाओं को प्रदेश के बजट निर्माण में सहभागी बनाने का काम किया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भर्ती परीक्षा कैलेण्डर 2026 जारी किया।

इस कैलेण्डर में लगभग एक लाख पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की प्रस्तावित समय-सारिणी है, जिसके अनुसार युवा परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

इन पदों में सफाई कर्मचारियों के 24,793, लिपिक ग्रेड द्वितीय व कनिष्ठ सहायक के 10,644, शिक्षा विभाग के 10 हजार पदों सहित विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं।

शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत भी की।

उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से एक लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान युवा नीति-2026 जारी की और इसके तहत शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं के लिए उभरते क्षेत्रों में अवसरों का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने राजस्थान रोजगार नीति-2026 भी जारी की, जिसके तहत रोजगार और उद्यमशीलता पर केंद्रित बहुआयामी रणनीति के माध्यम से मार्च 2029 तक 15 लाख रोजगार के अवसरों को सुलभ बनाया जाएगा।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र