Asaram Interm Bail News: रेप के दोषी आसाराम को मिली अंतरिम जमानत.. मेडिकल ग्राउंड पर 6 महीने की राहत लेकिन नहीं कर पाएंगे ये काम..

आसाराम बापू ने आध्यात्मिक गुरु के तौर पर जाने जाते थे। उनका असली नाम आसूमल थाऊमल सिरुमलानी है। उन्हें उनके भक्तों द्वारा “बापू” कहा जाता है।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 01:38 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 01:38 PM IST

Asaram Interm Bail News || Image- ANI File

HIGHLIGHTS
  • छह महीने की जमानत मिली
  • मेडिकल ग्राउंड पर राहत
  • धार्मिक सभाएं नहीं करेंगे

Asaram Interm Bail News: जोधपुर: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें छह महीने की अंतरिम जमानत प्रदान की है। यह राहत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है। सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की डिवीजन बेंच में हुई। अदालत ने साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि आसाराम किसी भी प्रकार की धार्मिक सभा या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर सकेंगे।

कौन है आसाराम?

Asaram Interm Bail News: ज्ञात हो कि आसाराम बापू ने आध्यात्मिक गुरु के तौर पर जाने जाते थे। उनका असली नाम आसूमल थाऊमल सिरुमलानी है। उन्हें उनके भक्तों द्वारा “बापू” कहा जाता है। वे 2013 में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में दोषी पाए गए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। फिलहाल, वह जोधपुर जेल में हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

प्रश्न 1: आसाराम को जमानत क्यों दी गई?

उत्तर: आसाराम को खराब स्वास्थ्य के आधार पर छह महीने की अंतरिम जमानत दी गई।

प्रश्न 2: क्या आसाराम धार्मिक सभा कर सकेंगे?

उत्तर: नहीं, कोर्ट ने धार्मिक सभाएं और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगाई है।

प्रश्न 3: आसाराम को किस मामले में सजा हुई थी?

उत्तर: 2013 में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा मिली थी।