Asaram Interm Bail News || Image- ANI File
Asaram Interm Bail News: जोधपुर: यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें छह महीने की अंतरिम जमानत प्रदान की है। यह राहत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई है। सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की डिवीजन बेंच में हुई। अदालत ने साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई अन्य सभी शर्तें यथावत रहेंगी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि आसाराम किसी भी प्रकार की धार्मिक सभा या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर सकेंगे।
Asaram Interm Bail News: ज्ञात हो कि आसाराम बापू ने आध्यात्मिक गुरु के तौर पर जाने जाते थे। उनका असली नाम आसूमल थाऊमल सिरुमलानी है। उन्हें उनके भक्तों द्वारा “बापू” कहा जाता है। वे 2013 में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में दोषी पाए गए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। फिलहाल, वह जोधपुर जेल में हैं।
The Rajasthan High Court has granted six months’ interim bail to self-proclaimed godman Asaram on medical grounds.
Asaram, who is currently serving a life sentence at the Jodhpur Central Jail in a rape case, had filed a bail plea citing his deteriorating health and the need for… pic.twitter.com/HbBcsOZwHS
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) October 29, 2025