राजस्थान: जयपुर के अदालत परिसरों में विस्फोटक रखे होने की धमकी झूठी निकली

राजस्थान: जयपुर के अदालत परिसरों में विस्फोटक रखे होने की धमकी झूठी निकली

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 06:46 PM IST

जयपुर, 30 मई (भाषा) राजस्थान के जयपुर जिले के दो अदालत परिसरों में विस्फोटक रखे होने का धमकी झूठी निकली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अदालत परिसरों की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि जयपुर मेट्रो कोर्ट (आई) की ईमेल आईडी पर शुक्रवार तड़के अदालत परिसर में विस्फोटक रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस टीमें, बम निरोधक दस्ता और श्रान दस्ता तुरंत बनीपार्क स्थित जयपुर मेट्रो कोर्ट (आई) और ज्योति नगर स्थित कुटुम्ब अदालत परिसर पहुंचे तथा गहन जांच की।

पुलिस के मुताबिक, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला जिसके बाद परिसर को नियमित काम के लिए खोल दिया गया।

हाल ही में जयपुर समेत कई कलेक्ट्रेट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

भाषा पृथ्वी रवि कांत जितेंद्र

जितेंद्र