राजस्‍थान सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

राजस्‍थान सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 01:51 PM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 01:51 PM IST

जयपुर, 19 मई (भाषा) राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में एक और फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, सुबीर कुमार का राज्यपाल के प्रमुख सचिव पद से तबादला निरस्त कर दिया गया है। वहीं आईएएस आलोक गुप्ता का तबादला भी रद्द कर दिया गया है।

गुप्ता प्रशासनिक सुधार और जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर बने रहेंगे। हरजी लाल अटल अब नवगठित जिला नीम का थाना के विशेषाधिकारी (ओएसडी) होंगे। वह पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव थे।

आईएएस अधिकारी नम्रता वृष्णि का तबादला भी रद्द कर दिया गया है। वह संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग के पद पर बनी रहेंगी।

सरकार ने चार दिन में आईएएस भानुप्रकाश एटूरू, राजेंद्र शेखावत, करण सिंह, अक्षय गोदारा, टीकमचंद बोहरा, सीताराम जाट, हरजी लाल अटल और पूजा कुमारी पार्थ का दोबारा तबादला किया है। सरकार ने 15 मई को 74 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था।

एटुरू को आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस करण सिंह को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग से स्थानांतरित कर विशेष सचिव, श्रम विभाग पद पर लगाया गया है।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा

मनीषा