राजस्थान सरकार के कुप्रबंधन से बिजली संकट गहराया : राजे

राजस्थान सरकार के कुप्रबंधन से बिजली संकट गहराया : राजे

  •  
  • Publish Date - August 28, 2021 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

जयपुर, 28 अगस्त (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राज्य में बिजली आपूर्ति को लेकर शनिवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण राज्य में अघोषित बिजली कटौती है।

राजे ने यहां एक बयान में कहा कि गांवों में ही नहीं बिजली कटौती से शहरों में भी लोग परेशान हैं। राजे के अनुसार सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल बिजली संयंत्र ठप हो गया है। वहां कोयले की आपूर्ति नहीं होने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी छह इकाइयां बंद हो गई हैं। इसके अलावा भी कई बिजलीघर बंद है और कई बंद होने की स्थिति में हैं। राज्य में बिजली संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोयले का भुगतान नहीं कर रही,इसलिए कोयला मिलना बंद हो गया। इससे बिजली उत्पादन खासा प्रभावित हुआ है। अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे समय में कोयले का समय पर भुगतान होता था, इसलये कोयले की कमी नहीं रहती थी। बिजली के उत्पादन में भी बाधा नहीं आती थी।

उन्होंने कहा कि आज हालत ये हैं कि अब न आम उपभोक्ता को पर्याप्त बिजली मिल रही और न ही किसानों और उद्योग को। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से मांग की कि बिजली नागरिकों की मूलभूत सुविधा है,इसलए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जाये।

उल्लेखनीय है कि राजे शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थीं जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान व हिमाचल के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज