दिवाली के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 30 IAS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर
दिवाली के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : Rajasthan Govt Issues Transfer order of Collectors and other IAS Officer
Transfer Order of Collector and 74 IAS Officer
जयपुर : Transfer order of Collectors राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 30 अधिकारियों के शुक्रवार को तबादले किए, जिनमें कई जिला कलेक्टर भी शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया।
Read More : बच्चे ने लिपस्टिक से रंग दी पूरी कार, नजारा देख हैरान हो जाएंगे आप भी, वीडियो हुआ वायरल
Transfer order of Collectors इसके अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास व पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है। अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव (ग्रामीण विकास) से हटाकर प्रमुख शासन सचिव (राजस्व व उपनिवेशन) पद पर नियुक्त किया गया है।
Read More : कौन है जान्हवी कपूर समेत सभी स्टार किड्स के साथ हमेशा नजर आने वाला ये लड़का, सचाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें संदीप वर्मा, आनंद कुमार, नवीन महाजन, वैभव गालरिया, टी रविकांत व जयपुर के संभागीय आयुक्त विकास सीताराम जी भाले भी शामिल हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश के तहत गंगानगर, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़ व डूंगरपुर के जिला कलेक्टर बदले गए हैं।
Read More : दिवंगत मनोज मंडावी को श्रध्दांजलि देने नाथियानवागांव पहुंचे सीएम बघेल समेत कांग्रेस-भाजपा के नेता
Read More : एक जैसी वर्दी पहनेगी पूरे देश की पुलिस! पीएम मोदी ने चिंतन शिविर मे दिया ‘एक राष्ट्र, एक वर्दी’ का विचार

Facebook



