राजस्थान सरकार ने आईपीएस टाक को निलंबित किया

राजस्थान सरकार ने आईपीएस टाक को निलंबित किया

राजस्थान सरकार ने आईपीएस टाक को निलंबित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: September 7, 2021 12:26 am IST

जयपुर, छह सितंबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हिम्मत अभिलाष टाक को सोमवार को निलंबित कर दिया।

सिरोही के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक टाक पर जून महीने में ही शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त होने का आरोप लगा था। उसके बाद टाक को सिरोही के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया था।

सरकार ने टाक के खिलाफ शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच राजस्थान पुलिस के एसओजी व सतर्कता विभाग को सौंप दी थी।

 ⁠

कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, टाक के खिलाफ विभागीय जांच कार्रवाई विचाराधीन है, इसलिए राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन व अपील नियम 1969 के तहत आईपीएस टाक को निलंबित कर दिया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में