राजस्थान सरकार फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करे: वसुंधरा

राजस्थान सरकार फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करे: वसुंधरा

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को राजस्थान सरकार से विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग की। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर से जुड़ी घटनाओं पर आधारित है।

राजे ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर के गत हालात और सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार से मेरा अनुरोध है कि इस फिल्म को राजस्थान में भी टैक्स फ्री किया जाये।’’

भाषा कुंज

संतोष

संतोष