राजस्थान : सवाई माधोपुर में स्वास्थ्य कार्यालय का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान : सवाई माधोपुर में स्वास्थ्य कार्यालय का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 07:06 PM IST

जयपुर, सात जून (भाषा) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सवाई माधोपुर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संस्थापन अधिकारी को शनिवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि संस्थापन अधिकारी भूपेन्द्र विहारी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि परिवादी से उसके खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई/ शिकायत का निस्तारण करने के लिए आरोपी भूपेंद्र विहारी शर्मा ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है।

एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को जाल बिछाया और आरोपी संस्थापन अधिकारी शर्मा को परिवादी से रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत