राजस्थान: श्रीगंगानगर में एक विवाहित महिला से बात करने पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

राजस्थान: श्रीगंगानगर में एक विवाहित महिला से बात करने पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 12:50 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 12:50 AM IST

जयपुर, एक जनवरी (भाषा) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 22-वर्षीय एक युवक की एक विवाहित महिला के भाइयों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि आरोपियों ने उस युवक को अपनी बहन से फोन पर बात करने को लेकर आपत्ति जताई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नव वर्ष की पार्टी के बहाने हनुमानगढ़ के पलाराम नामक व्यक्ति को बहला-फुसलाकर एक सुनसान इलाके में ले गए और वहां उसके साथ कथित मारपीट की।

सदर थाने के पुलिस अधिकारी (एसएचओ) सुभाष चंद्र ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश