Surajpur News/ Image Source : IBC24
Surajpur News सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के हाइड्रो पावर प्लांट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हाइड्रो पावर प्लांट के कर्मचारियों ने यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष की जमकर पिटाई कर दी है। प्लांट कर्मचारियों और उपाध्यक्ष के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Surajpur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला भैयाथान हाइड्रो पावर प्लांट का है। यहाँ देर रात यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनय पावले और प्लांट के अधिकारी तथा कर्मचारियों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले के सामने आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:-