Panchayat Sachiv Killed in Road Accident || Image- AI Generated
Panchayat Sachiv Killed in Road Accident: कांकेर: नया साल 2026 लग चुका है, दूसरी तरफ सड़क हादसे और इनमें होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा मामला उत्तर बस्तर के पखांजूर का है। यहाँ दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक पंचायत सचिव की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना कोयलीबेडा से परतापुर सड़क की बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बात करें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तो यहां भी अलग अलग हादसों में 8 लोगों की मौत ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। जानकारी के मुताबिक़ महाकौशल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन नाबालिगों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये हादसे सिवनी और कटनी जिलों में हुए। दोनों ही घटनाएं शाम के समय हुईं, जिससे नए साल की शुरुआत में क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
पहली दुर्घटना सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में जबलपुर–नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिड्डीटेक के पास हुई। बरघाट के एसडीओपी ललित गठरे ने बताया कि खवासाटोला गांव निवासी परमानंद बरकड़े (45), उनकी पत्नी गीता (38), पुत्री माही (8) और पुत्र दीपांशु (4) मोटरसाइकिल से सिवनी जा रहे थे। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीओपी के अनुसार ट्रक इंजन खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और मरम्मत कार्य चल रहा था। ट्रक चालक द्वारा संकेतक लगाए जाने की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Panchayat Sachiv Killed in Road Accident: दूसरी दुर्घटना कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के सलैया चौकी अंतर्गत कटनी-दमोह मार्ग पर हीरापुर और बड़गांव के बीच हुई। थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि टमाटर लेकर आ रही एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक, एक चार साल की बच्ची और बाद में इलाज के दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है और पुलिस वाहन नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-