राजस्थान: नाबालिग बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूदे व्यक्ति की मौत, बेटे घायल

राजस्थान: नाबालिग बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूदे व्यक्ति की मौत, बेटे घायल

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 12:22 PM IST

जयपुर, 15 सितंबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले में एक व्यक्ति ने अपने दो नाबालिग बेटों के साथ ट्रेन के सामने कथित तौर पर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बांदीकुई के बसवा में हुई। बबली (35) अपने बेटों के साथ ट्रेन के सामने कूद गया।

बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि घायल बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। उनकी हालत अब स्थिर है।

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह के कारण उसने यह कदम उठाया।’’

मृतक के परिजनों के अनुसार, बबली जयपुर के भांकरोटा में मजदूरी करता था और रविवार रात अपने पैतृक गांव नंदेरा लौटा था।

पुलिस के अनुसार लंबे समय से पारिवारिक विवादों के कारण वह तनाव में था, जिसके चलते उसने संभवत: यह कदम उठाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा खारी

खारी