राजस्थान के सीकर में स्कूल शिक्षक ने नाबालिग लड़की से बलात्कार किया, मामला दर्ज

राजस्थान के सीकर में स्कूल शिक्षक ने नाबालिग लड़की से बलात्कार किया, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 01:03 AM IST

जयपुर, 22 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के सीकर जिले में 15 वर्षीय लड़की से उसके स्कूल शिक्षक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दांतारामगढ़ की है, जहां आरोपी सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कथित तौर पर लड़की को अपने कमरे में ले जाकर पीड़िता से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि बाद में उसने शनिवार देर रात लड़की को उसके घर पर छोड़ दिया और भाग गया।

दांतारामगढ़ थाने के प्रभारी (एसएचओ) भवानी सिंह ने बताया, “पीड़िता के परिजनों ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई। हमने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”

सिंह ने कहा, “पीड़िता को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा

नोमान संतोष

संतोष