राजस्थान: सीकर में नगरपालिका चैयरमेन 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान: सीकर में नगरपालिका चैयरमेन 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 10:15 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 10:15 PM IST

जयपुर 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने बृहस्पतिवार को सीकर जिले के खण्डेला नगरपालिका के चैयरमेन को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को शिकायत मिली थी कि आरोपी अधिकारी मौहम्मद याकुब मलकान जमीन के पट्टे की एवज में रिश्वत मांग कर शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि दल ने बृहस्पतिवार को आरोपी मौहम्मद याकुब मलकान को शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र