जयपुर, छह फरवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी मनु भील जैसलमेर सैन्य स्टेशन में संविदाकर्मी के रूप में एक ईंधन पंप पर काम करता था। वह जोधपुर जिले के फलोदी का रहने वाला है।
कोतवाली के थानाधिकारी सत्य प्रकाश विश्नोई ने कहा, ‘‘ सेना के खुफिया विभाग ने कल शाम आरोपी को हिरासत में लिया और दावा किया है कि उसके मोबाइल फोन में संदिग्ध सामग्री मिली है। फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपी से खुफिया विभाग की टीम पूछताछ करेगी।’’
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी बहावलपुर जिले का पाकिस्तानी नागरिक है और भारत में दीर्घकालिक वीजा पर रह रहा था। वह 2014 में भारत आया था और जनवरी 2024 में आर्मी स्टेशन में काम करना शुरू किया।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी