जयपुर, नौ दिसंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले में एक थाने के बाहर मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने पुलिस कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर मारपीट की। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और वह अचानक आक्रामक हो गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने थाने के बाहर मौजूद कांस्टेबल को धक्का दिया, जिसके बाद उसे पकड़कर थाने के अंदर ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के परिवार के सदस्यों को थाने बुलाया गया और उसे उनके साथ ही भेज दिया गया।
उन्होंने बताया, “मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति अदालत के एक दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने के लिए थाने आया था। थाने के बाहर उसकी कांस्टेबल से कहासुनी हो गई और वह अचानक आक्रामक हो गया, जिसके बाद वह मारपीट करने लगा।” भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र