राजस्थान: मादक तस्कर की एक करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस ने ‘फ्रीज’ की
राजस्थान: मादक तस्कर की एक करोड़ रुपए की संपत्ति पुलिस ने ‘फ्रीज’ की
जयपुर, 16 सितंबर (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक कथित मादक तस्कर की एक करोड़ रुपए की संपत्ति ‘फ्रीज’ (उपयोग एवं विनिमय पर रोक) कर दी।
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ (1) के तहत कुख्यात तस्कर घनश्याम उर्फ लड्डू बैरागी की करीब एक करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को ‘फ्रीज’ कर दिया है।
आदित्य का कहना है कि 16 फरवरी 2025 को प्रतापगढ़ थाने की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका। इसके गुप्त डीजल टैंक में 20 किलो 820 ग्राम ‘ब्राउन शुगर क्रूड’ मिला। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 20 करोड़ रुपये थी। इस मामले में ट्रक चालक और तस्कर घनश्याम उर्फ लड्डू और खलासी पुष्कर लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने वित्तीय जांच के बाद पाया कि घनश्याम ने इस अवैध धंधे से अकूत संपत्ति अर्जित की थी। घनश्याम ने प्रतापगढ़ के तिलक नगर में एक आलीशान मकान (अनुमानित मूल्य 60 लाख रुपये), एक टाटा कंपनी का ट्रक (20 लाख रुपये) और एक फॉर्च्यूनर एसयूवी (20 लाख रुपये) खरीदी थी।
पुलिस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को केंद्र सरकार के सक्षम प्राधिकार को भेजा गया। प्राधिकार ने इस प्रस्ताव को 16 सितंबर को स्वीकार कर लिया । अब अभियुक्त द्वारा अर्जित इन संपत्तियों को फ्रीज करवाने की कार्रवाई की जा रही है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार

Facebook



