Rajasthan Political Crisis : जयपुर से शुरू हुई सियासी लड़ाई, अब दिल्ली में सुनवाई, देखें किसके पास कितने विधायक

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से संकट छाया है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार माने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीएम कुर्सी को लेकर उठापटक हो रही है।

Rajasthan Political Crisis : जयपुर से शुरू हुई सियासी लड़ाई, अब दिल्ली में सुनवाई, देखें किसके पास कितने विधायक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 26, 2022 4:05 pm IST

Rajasthan Political Crisis : जयपुर – राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से संकट छाया है। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार माने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीएम कुर्सी को लेकर उठापटक हो रही है। इस बीच नया सीएम कौन होगा इस पर सस्पेंस कायम है। एक तरफ जहां सचिन पायलट को इस लिस्ट में दावेदार माना जा रहा है तो वही 2020 में सचिन के बगावत करने के कारण गहलोत गुट के विधायकों को ये नामंजूर है। इसी के चलते करीब 80 विधायक अब तक इस्तीफा पेश कर चुके है। जब इस बीच पार्टी विधायकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने विधायकों से मिलने की बात की और समुझाइश की मांग की तो विधायकों ने इससे भी साफ इंकार कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 2 सेकेंड बना मौत का कारण, हुआ दर्दनाक हादसा 4 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल 

Rajasthan Political Crisis : इस सियासी संकट के बीच अब सभी को इंतजार है कि कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा? बताया जा रहा है कि इस मामले में सोमवार पूरा खेल दिल्ली तक पहुंच गया है। इस मामले में सोनिया गांधी भी नाराज है। अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस राजस्थान से भी सत्ता खो देगी। वहीं राजस्थान में विधानसभा सीटों की बात करें तो कुल 200 सीट है।

 ⁠

read more : ICC T20I rankings 2022: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने लगाई लंबी छलांग, T20I rankings में पहुंची दूसरे पायदान पर

यहां देखें राजस्थान विधायकों की मौजूदा स्थिति

कांग्रेस – 108
 बीजेपी – 71
 निर्दलीय – 13
 आरएलपी – 3
 सीपीएम – 2
 बीटीपी – 2
 आरएलडी – 1

जाति के अनुसार

एससी:18 %
राजपूत: 6 %
एसटी:14 %
मुस्लिम: 9 %
ओबीसी: 40 %
गुर्जर: 5 %
जाट: 10 %
माली : 4 %
सवर्ण: 19 %
ब्राह्मण: 7 %
वैश्य: 4 %
अन्य: 2 %

प्रतिशत के अनुसार

कांग्रेस: 54 फीसदी
बीजेपी: 35.5 फीसदी
निर्दलीय: 6.5 फीसदी
आरएलपी: 1 फीसदी
बीटीपी: 1 फीसदी
रालोद: 0.5 फीसदी
सीपीआईएम: 1 फीसदी


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years