राजस्थान: कई जगहों पर बारिश, जैसलमेर में पारा 44.6 डिग्री

राजस्थान: कई जगहों पर बारिश, जैसलमेर में पारा 44.6 डिग्री

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 09:32 PM IST

जयपुर, 19 जून (भाषा) राजस्थान में कई जगह बृहस्पतिवार को भी बारिश जारी रही हालांकि सीमावर्ती इलाकों में गर्मी का दौर जारी है और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे तक करौली में 36.5 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, वहीं अजमेर में 18.2 मिमी, प्रतापगढ़ में 5.5 मिमी. और कोटा में 4.6 मिमी. बारिश हुई।

राजधानी जयपुर सहित कई जगह भी बूंदाबांदी हुई और बादल छाए रहे।

वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री, गंगानगर में 42.3 डिग्री, फलौदी और बीकानेर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को राजस्थान में दस्तक दे दी थी।

मानूसन के प्रभाव से 20 जून को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी या अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है जबकि जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र