Rajasthan Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, अलग अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
Rajasthan Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, अलग अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
Rajasthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
- बालोतरा जिले में तीर्थयात्रियों को मिनी ट्रक ने कुचल दिया, तीन की मौत
- श्रीगंगानगर में ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
- दोनों हादसों में कुल छह लोगों की मौत और कई घायल हुए
जयपुर: Rajasthan Road Accident राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार, बालोतरा जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर मिनी ट्रक ने पहले बोलेरो कैंपर वाहन को टक्कर मारी और फिर पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक डेरावर सिंह ने बताया कि यह हादसा रविवार रात सिवाना थाने के आसोतरा-मूठली गांव के पास हुआ।
Road Accident News उन्होंने बताया कि जालोर जिले के बागोड़ा इलाके के सात तीर्थयात्रियों का समूह जसोल में रानी भटियानी माता मंदिर की पैदल यात्रा पर जा रहा था। हादसे में जालोर जिले के बागोड़ा के रहने वाले सिकाराम (35), जालाराम (34) और महेशाराम (30) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में एक ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को सदर थाना इलाके के भगवानसर गांव और सरदारगढ़ मोड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं, जिससे सवार सड़क किनारे गिर गए। सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को कुचलते हुए निकल गया।
मृतकों की पहचान सिंधुवाला गांव के रहने वाले आदराम (50), उनके बेटे रामकुमार (32) और 4 केएसआर-श्योपुरा के इमीलाल (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों काम खत्म करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल के सवार को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
इन्हें भी पढ़े:-
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह
- CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा


Facebook


