राजस्थान: सड़क निर्माण कार्यों के लिए 65.91 करोड़ रूपए मंजूर

राजस्थान: सड़क निर्माण कार्यों के लिए 65.91 करोड़ रूपए मंजूर

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 05:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान सरकार ने विभिन्न सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 65.91 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में मजबूत सड़क तंत्र विकसित करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में विभिन्न सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 65.91 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।

प्रवक्ता के मुताबिक, इस राशि से राज्य के बाड़मेर, डूंगरपुर, सीकर, भरतपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा एवं हनुमानगढ़ जिलों में सड़क सुदृढीकरण, डामरीकरण, सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, पुलिया निर्माण एवं नई सड़क निर्माण जैसे 20 कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में राज्य के सभी जिलों में सुदृढ़ सड़क तंत्र विकसित करने के लिए अधिक से अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

भाषा पृथ्वी कुंज

शफीक

शफीक