Samvida Teacher News: संविदा शिक्षकों को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला.. एकरूपता लाने उठाया जा रहा ये कदम, जाने कैसे मिलेगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संविदा शिक्षक नियमों के तहत अब विद्यालय सहायक, पाठशाला सहायक, पंचायत शिक्षक और कनिष्ठ शिक्षक के पदनाम बदलकर एक ही पदनाम ‘शाला सहायक’ किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 12:22 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 12:28 PM IST

Samvida Teacher News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अब सभी शिक्षक कहलाएंगे ‘शाला सहायक’
  • सरकार ने पदनाम में किया बदलाव
  • शिक्षकों को मिलेगा समान अधिकार और पहचान

Samvida Teacher News: जयपुर: राजस्थान राज्य के अलग अलग जिलों के स्कूलों में तैनात संविदा शिक्षकों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भजनलाल की सरकार ने अब संविदा शिक्षकों के पदनाम में बड़ा बदलाव का निर्णय लिया है।

READ MORE: Samvida Karamchari News: ‘नहीं होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवाएं कर दी जाएगी समाप्त’.. आज शाम 5 बजे तक की मोहलत

अब कहलायेंगे ‘शाला सहायक’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संविदा शिक्षक नियमों के तहत अब विद्यालय सहायक, पाठशाला सहायक, पंचायत शिक्षक और कनिष्ठ शिक्षक के पदनाम बदलकर एक ही पदनाम ‘शाला सहायक’ किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव वित्त के कक्ष में सचिव स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव विधि की ओर से नामित प्रतिनिधि, शासन सचिव (वित्त बजट), शासन सचिव (कार्मिक) और शासन सचिव (प्रारंभिक शिक्षा) मौजूद रहें। बैठक का आयोजन सुबह 10.30 बजे किया गया था।

READ ALSO: Police Transfer and Posting: पुलिस लाइन में तैनात 24 सब-इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर.. SP के सख्ती से मचा पुलिस महकमें में हड़कंप, देखें लिस्ट

भेजा गया था प्रपोजल

Samvida Teacher News: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पहले ही इन पदनामों को एकरूप बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। राजस्थान सिविल पोस्ट नियम 2022 में संविदा पर रखे जाने वाले शिक्षकों को अलग-अलग पदनामों जैसे विद्यालय सहायक, पाठशाला सहायक, पंचायत शिक्षक तथा कनिष्ठ शिक्षक के रूप में भर्ती किया गया था, लेकिन अब इन्हें ‘शाला सहायक’ नाम दिया जाएगा।

प्रश्न 1: राजस्थान सरकार ने संविदा शिक्षकों का नया पदनाम क्या रखा है?

उत्तर: सभी संविदा शिक्षकों को अब ‘शाला सहायक’ कहा जाएगा।

प्रश्न 2: यह बदलाव क्यों किया गया है?

उत्तर: विभिन्न पदनामों में एकरूपता लाने और समान अधिकार देने के लिए।

प्रश्न 3: यह निर्णय किस बैठक में लिया गया?

उत्तर: सचिव स्तरीय बैठक में प्रमुख शासन सचिवों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया।