राजस्थान : जयपुर में छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

राजस्थान : जयपुर में छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 08:54 PM IST

जयपुर, 27 जुलाई (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय एक छात्र ने कथित तौर पर अपनी कलाई काटकर और अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शिव नगर इलाके का निवासी रोहन चौधरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रोहन के पिता एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं। मृतक के पिता उस समय सीकर के कल्याणपुरा गांव गए हुए थे।

सहायक पुलिस उप-निरीक्षक प्रमोद कुमावत ने बताया कि रोहन ने शनिवार रात खाना खाया और तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चला गया। रात में किसी समय, उसने कथित तौर पर ब्लेड से अपनी कलाई काट ली और अपने घर के पीछे एक पड़ोसी घर की छत पर कूद गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को, एक स्थानीय निवासी ने शव देखा और मंदिर गई उसकी मां को इस बारे में सूचित किया। रोहन की मां और परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन रोहन की पहले ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

भाषा

कुंज, रवि कांत रवि कांत