राजस्थान : बीकानेर में झपटमारों के हमले में प्रशिक्षु महिला न्यायाधीश घायल

राजस्थान : बीकानेर में झपटमारों के हमले में प्रशिक्षु महिला न्यायाधीश घायल

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 10:39 PM IST

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में लूटपाट के प्रयास में मोटरसाइकिल सवार दो झपटमारों ने एक महिला प्रशिक्षु न्यायाधीश को उसके दोपहिया वाहन से गिरा दिया, जिसके कारण वह घायल हो गईं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम को जिलाधिकारी आवास के पास घटी।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों ने जानबूझकर प्रशिक्षु न्यायाधीश की स्कूटर को लात मारी और उनकी सोने की चेन छीन ली, जिससे वह गिर गईं।

पीड़िता की पहचान पूर्णिमा जनागल (25) के रूप में हुई है। उनकी ठोड़ी, नाक और मुंह पर चोटें आईं हैं। उनका एक दांत भी टूट गया है।

थाना प्रभारी सदर दिगपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी भी जमीन पर गिर पड़े, लेकिन बाद में भागने में सफल रहे।

पूर्णिमा के पिता श्रवण जनागल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक सार्वजनिक पार्क से जयनारायण व्यास कॉलोनी की ओर जा रही थीं, तभी शाम करीब सात बजे यह घटना घटी।

हमलावर पूर्णिमा के गले से सोने की चेन छीनकर उसे घायल अवस्था में छोड़कर तुरंत भाग गए।

पूर्णिमा को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया।

पुलिस आस-पास के इलाकों और दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष