राजस्थान: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, सदमे में पिता ने भी दम तोड़ा

राजस्थान: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत, सदमे में पिता ने भी दम तोड़ा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 09:27 PM IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) जयपुर जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और यह ह्रदयविदारक खबर सुनकर उनके बुजुर्ग पिता का भी देहांत हो गया।

पुलिस ने बताया कि मामला चोमू के कालाडेरा थाना इलाके का है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हस्तेडा गांव (चौमू) के रहने वाले दो भाई लालचंद कुमावत (40) और रामेश्वरलाल (45) बाइक से चौमू की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हादसे में दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह दर्दनाक खबर सुनकर सदमे में आए उनके पिता दुर्गा लाल कुमावत बेहोश हो गए और शाम को उनकी भी मौत हो गई।

बाद में तीनों का एक ही चिता पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान