राजस्थान के युवा बनेंगे पुलिस के साथी

राजस्थान के युवा बनेंगे पुलिस के साथी

राजस्थान के युवा बनेंगे पुलिस के साथी
Modified Date: January 12, 2026 / 10:06 pm IST
Published Date: January 12, 2026 10:06 pm IST

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रदेशभर के युवाओं के साथ संबंध मजबूत करने के लिए राज्यव्यापी जनभागीदारी पहल की शुरुआत की।

प्रदेश के सभी थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें कक्षा नौ से 12 तक और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को पुलिस अधिकारियों से संवाद के लिए आमंत्रित किया गया। इस दोरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली और नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों की जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं में पुलिस के प्रति भय को दूर करना और विश्वास कायम करना है।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके, यातायात नियमों का पालन करने के महत्व, राजकॉप सिटीजन ऐप के उपयोग, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों तथा बाल अधिकार और संरक्षण तंत्र के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम के तहत राज्यभर के युवाओं ने नशा मुक्ति की शपथ भी ली।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुलिस थानों द्वारा विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पुलिस विषयों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी युवाओं को पुलिस का ब्रांड एंबेसडर बनाना है।

भाषा बाकोलिया सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में