अर्थशास्त्र से 98 वर्ष की आयु में एमए करने वाले राजकुमार वैश्य का निधन

अर्थशास्त्र से 98 वर्ष की आयु में एमए करने वाले राजकुमार वैश्य का निधन

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

पटना, 15 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से 98 वर्ष की आयु में अर्थशास्त्र से स्नातकोत्तर करने वाले राजकुमार वैश्य के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

वह 101 वर्ष के थे।

नीतीश ने अपने शोक-संदेश में कहा है, ‘‘दिवंगत राजकुमार वैश्य ने 98 वर्ष की आयु में नालन्दा मुक्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया, जिसके लिए उनका नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। मैंने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी थी। उनका आशीर्वाद लिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पुत्र संतोष कुमार बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना में मेरे प्रोफेसर थे। दिवंगत राजकुमार वैश्य मेरे लिए पिता तुल्य थे। मैं उन्हें नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

मुख्यमंत्री ने प्रोफेसर संतोष कुमार से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा