Rajnath Singh from INS Vikrant: “पाकिस्तान ने फिर की गलती तो नौसेना भी करेगी प्रहार, फिर उसका क्या होगा… भगवान ही जाने!” INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

पाकिस्तान ने फिर की गलती तो नौसेना भी करेगी प्रहार...Rajnath Singh from INS Vikrant: "If Pakistan makes the same mistake again

Rajnath Singh from INS Vikrant: “पाकिस्तान ने फिर की गलती तो नौसेना भी करेगी प्रहार, फिर उसका क्या होगा… भगवान ही जाने!” INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

Rajnath Singh from INS Vikrant | Image Source | IBC24

Modified Date: May 30, 2025 / 03:26 pm IST
Published Date: May 30, 2025 2:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर पहुंचकर नौसैनिकों को संबोधित किया,
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी,
  • अब तक सब अभ्यास था, अगली बार नौसेना भी होगी एक्शन में- राजनाथ सिंह,

गोवा: Rajnath Singh from INS Vikrant: देश की समुद्री शक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सख्त संदेश देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर पहुंचकर नौसैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब तक जो कुछ हुआ वह केवल एक अभ्यास था और अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो इस बार भारतीय नौसेना भी प्रतिकार में शामिल होगी। उन्होंने चेताया की फिर पाकिस्तान का क्या होगा यह तो भगवान ही जाने।

Read More : Jabalpur News: स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्मार्ट तरीके से हमला! टेंडर फाड़े, हार्ड डिस्क में डाला पानी, CCTV में कैद हुई साजिश

Rajnath Singh from INS Vikrant: राजनाथ सिंह ने नौसेना के जवानों से मुलाकात की उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अपने संबोधन में कहा की आज जब मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव विक्रांत पर खड़ा हूं तो गर्व, विश्वास और आत्मबल की अनुभूति हो रही है। जब तक भारत की समुद्री सीमाएं आपके मजबूत हाथों में हैं तब तक कोई भी देश भारत को तिरछी नजर से नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि विक्रांत नाम अपने आप में अदम्य साहस और अपराजेय शक्ति का प्रतीक है और आज यहां उपस्थित हर एक जवान उस नाम के अर्थ को साकार कर रहा है। आपकी आंखों में जो दृढ़ता है उसमें भारत की असली शक्ति झलकती है।

Read More : Archana Singh Controversy: बीजेपी नेत्री पर सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी! बेटी तक को नहीं बख्शा, अब SP से की शिकायत, FIR दर्ज

Rajnath Singh from INS Vikrant: रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में हालिया आतंकी घटनाओं और देश की सुरक्षा पर केंद्र सरकार की नीति को लेकर भी स्पष्टता दी। उन्होंने कहा की मैं जानता हूं कि पहलगाम के बाद आप सभी के भीतर प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही थी। आपने इस हमले को सिर्फ सैन्य चुनौती नहीं बल्कि देश की गरिमा पर चोट माना। उन्होंने नौसैनिकों से आग्रह किया कि वे अपनी तैयारियों में कोई ढिलाई न रखें और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की धरती पर कोई आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसका जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।