राजनाथ सिंह ने कारवार में नौसेना के ‘प्रोजेक्ट सीबर्ड’ की प्रगति की समीक्षा की

राजनाथ सिंह ने कारवार में नौसेना के ‘प्रोजेक्ट सीबर्ड’ की प्रगति की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - June 24, 2021 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

बेंगलुरु, 24 जून (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को नौसेना के कारवार अड्डे का दौरा किया और ‘प्रोजेक्ट सीबर्ड ’ के तहत जारी बुनियादी ढांचा विकास कार्यों की समीक्षा की।

रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री के साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी थे।

सिंह ने अपने दौरे पर आईएनएस कदंब हेलीपैड पहुंचने से पहले परियोजना क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।

बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्री और नौसेना प्रमुख की अगवानी वाइस एडमिरल आर हरि कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने की।

रक्षा मंत्री के स्वदेशी विमानवाहक पोत के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के लिए कोच्चि का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश