नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) राज्यसभा ने सोमवार को अपने पूर्व सदस्यों- विजय कुमार मल्होत्रा, चंद्र कला पांडे और अश्क अली टाक, को श्रद्धांजलि दी।
राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने तीनों पूर्व सदस्यों के निधन का सदन में जिक्र किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाजपा नेता मल्होत्रा जनवरी 1994 से अक्टूबर 1999 तक राज्यसभा के सदस्य थे। उन्होंने उच्च सदन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था।
शिक्षाविद और साहित्यकार चंद्र कला पांडे ने अगस्त, 1993 से अगस्त, 1999 और अगस्त, 1999 से अगस्त, 2005 तक लगातार दो बार सदन में पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधित्व किया। कांग्रेस नेता अश्क अली टाक ने जुलाई 2010 से जुलाई 2016 तक उच्च सदन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया था।
भाषा अविनाश सुरेश
सुरेश