राकेश टिकैत ने कहा- यूपी में बीजेपी ही जीतेगी चुनाव, लेकिन नहीं मिलेंगे वोट, जानें ये वजह

राकेश टिकैत लगातार बीजेपी की बुराई की हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत हमेशा बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलते हुए नहीं थकते हैं। किसान कानून को लेकर राकेश टिकैत लगातार बीजेपी की बुराई की हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में अस्थायी लाइसेंस से ही चल रहे हैं कई अस्पताल, 24 में नहीं है फायर सेफ्टी के इंतजाम, फिर भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

राकेश टिकैत ने कहा है कि यूपी में बीजेपी की जीत होगी। वहीं आगे कहा है कि बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे। कहा कि यूपी की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी, लेकिन जीत उसकी ही होगी। इस पर आगे बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल होगा। बीजेपी दूसरे दलों के प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने से रोकेगी और उनका नामांकन खारिज करा देगी। इस तरह से बीजेपी विधानसभा का चुनाव जीत जाएगी।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ब्लैक आउट का खतरा टला! विभाग के आश्वासन के बाद बिजलीकर्मियों ने खत्म किया हड़ताल 

राकेश टिकैत ने बीजेपी पर परिवारों को तोड़ने का आरोप लगाया है। कहा कि बीजेपी ने मुलायम सिंह परिवार को अलग किया है। इस दौरान कृषि कानूनों पर बयान देते हुए टिकैत ने कहा कि अगर सरकार हमारी बात मानती है तो ठीक, नहीं तो जो हमारे कच्चे टेंट है उन्हें हम पक्के करने का काम करेंगे। इस बार दीपावली किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही मनाएंगे।

यह भी पढ़ें:  सराफा कारोबारी की कार से हुए सोना चोरी मामले का खुलासा, ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम