अयोध्या (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राममंदिर के पक्ष में फैसला सुनाते समय अदालत द्वारा आधार बनाए गए ऐतिहासिक साक्ष्यों और दस्तावेजों को हासिल करने के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख करने का निर्णय लिया है। मंदिर निर्माण से जुड़े एक प्रमुख पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट संबंधित दस्तावेजों के लिए उच्चतम न्यायालय को औपचारिक अनुरोध प्रस्तुत करेगा। मिश्रा ने कहा, ‘राम मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर मामले से संबंधित ऐतिहासिक साक्ष्यों और दस्तावेजों को जारी करने का अनुरोध करते हुए शीर्ष अदालत को एक औपचारिक पत्र लिखेगा।’
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट उन सामग्री की प्रमाणित प्रतियां प्राप्त करना चाहता है जो न्यायिक रिकॉर्ड का हिस्सा थीं और जिन पर अदालत ने लंबे समय से लंबित विवाद के निपटारे के दौरान विचार किया था।
उच्चतम न्यायालय ने नवंबर 2019 में दिए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित