रामगढ़ में खाप पंचायत ने विधवा भाभी से विवाह का फरमान सुनाया, युवक ने फांसी लगायी

रामगढ़ में खाप पंचायत ने विधवा भाभी से विवाह का फरमान सुनाया, युवक ने फांसी लगायी

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रामगढ़, पांच नवंबर (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव के निकट गोला पुलिस थानांतर्गत एक खाप पंचायत के विधवा भाभी के साथ कथित तौर पर विवाह करने के फरमान से खिन्न एक युवक ने पूरबडीह गांव स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पढ़ें- दुकान मालिक ने चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, 6 गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक लव कुमार के पिता सुखलाल महतो ने बुधवार को पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया कि उसके पुत्र का एक महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए गांव में खाप पंचायत बैठी और उसे अपनी विधवा भाभी से ब्याह करने का अनैतिक फरमान सुनाया।

Read More News: सेना में समय से पहले रिटायर्मेंट पर कम होगी पेंशन, जानिए नए प्रस्ताव के बारे में

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार पिछले वर्ष उनके बड़े बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी और पंचायत ने उनकी बड़ी बहू से विवाह करने का फरमान छोटे बेटे लव को सुनाया, लेकिन इस अनैतिक संबंध के लिए तैयार न होने के चलते उनके बेटे ने पूरबडीह गांव स्थित अपने मकान में मंगलवार की रात फांसी लगा ली।

पढ़ें- सीएम बघेल ने शेयर किया फोटो, ‘बढ़ौना’ करते नजर आए पत्नी और बेटे 

गोला थाने के थानाध्यक्ष बीएन ओझा ने बताया कि परिवार की सूचना पर पुलिस दल गांव पहुंचा और उसने युवक के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।