रांची: जौहरी से छीना आभूषणों से भरा बैग

रांची: जौहरी से छीना आभूषणों से भरा बैग

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 08:39 PM IST

रांची, पांच दिसंबर (भाषा) रांची के गोंदलीपोखर इलाके में संदिग्धों ने एक जौहरी से शुक्रवार को 25.60 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग कथित तौर पर छीन लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अंगारा थाना क्षेत्र के पास सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर यह घटना हुई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर ने कहा, ‘‘दो लोग दुकान के आसपास घूम रहे थे। जैसे ही मालिक ने अपनी दुकान खोलने के लिए आभूषणों से भरा बैग जमीन पर रखा, उन्होंने उसे उठा लिया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।’’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खांगाले जा रहे हैं ताकि दोनों आरोपियों की पहचान की जा सके।

भाषा यासिर नरेश

नरेश