रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को रिलीज होगी

रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को रिलीज होगी

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 07:32 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने शनिवार को कहा कि रानी मुखर्जी अभिनीत ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में मुखर्जी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी।

फिल्म निर्माता कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके यह जानकारी दी। पोस्ट में फिल्म का पोस्टर भी शामिल था।

इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद 2019 में दूसरी फिल्म रिलीज हुई।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप