Assam Gangrape Case : दुष्कर्म के आरोपी को मौत के बाद भी मिली सजा, दो गज जमीन भी नसीब नहीं!
Assam Gangrape Case : दुष्कर्म के आरोपी को मौत के बाद भी मिली सजा, दो गज जमीन भी नसीब नहीं!
असम : Assam Gangrape Case असम में बलात्कार के मुख्य आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जब आरोपी को आज यानी 24 अगस्त की सुबह 4 बजे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए क्राइम सीन पर ले जा रही थी, तभी वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान तालाब में कूद गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक असम के नवांव जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी शुक्रवार देर रात पुलिस हिरासत से फरार हो गया और उसने नगांव जिले के धींग में एक तालाब में छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के गांव बोरभेटी के लोगों ने उसके जनाजे में शामिल नहीं होने और गांव के कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति देने से मना कर दिया है।
एसपी ने दी घटना की पूरी जानकारी
Assam Gangrape Case एसपी नगांव स्वप्निल डेका ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जब पुलिस की एक टीम उसे जांच के लिए कल रात घटनास्थल पर ले गई, तो मुख्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था और पास मौजूद एक तालाब में कूद गया। हमारे पुलिसकर्मी तलाशी अभियान में लगे हुए थे और एसडीआरएफ टीम की मदद से हमने आज सुबह तालाब से उसका शव बरामद किया। एसपी ने बताया कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी को कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति नहीं दी
Assam Gangrape Case वहीं पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात लगभग आठ बजे ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रही नाबालिग पर तीन लोगों ने हमला कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में एक तालाब के पास सड़क किनारे छोड़ दिया। कक्षा 10वीं की छात्रा को बाद में स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। इस बीच बोरभेटी के ग्रामीणों ने शनिवार सुबह बैठक कर युवक द्वारा किये अपराध को लेकर तीन फैसले लिए। गांव के एक बुजुर्ग मोहम्मद शाहजहां अली चौधरी ने बताया कि हमने गांव के कब्रिस्तान में उसे दफनाने की अनुमति नहीं देने, उसके ‘जनाजे’ में शामिल नहीं होने और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है।
सीएम ने दोषियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कही बात
उन्होंने कहा, युवक के इस अपराध ने हमें शर्मसार किया है और उसे हम सामुदायिक कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत नहीं दे सकते। इस दौरान घटना के विरोध में गांव की मस्जिद से एक मार्च भी निकाला गया। राज्य के सीएम हिमंत बिश्वा सरमा ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बराक घाटी के तीन जिलों का दौरा कर रहे सरमा ने कहा कि इस तरह मामलों से निपटने में असम और बंगाल के तरीकों में अंतर है।
उन्होंने कहा, ‘’बंगाल में जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो अपराधियों को संरक्षण मिलता है और पुलिस की कार्रवाई संदिग्ध रहती है। असम में एक नाबालिग लड़की के साथ जघन्य अपराध किया गया, आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया।’’उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को मौके पर जाकर घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
Read More : हसीना सरकार के पतन के बाद हिंदू-मुस्लिम दोनों ने मिलकर ढाकेश्वरी मंदिर की रक्षा कीः पुजारी

Facebook



