कोच्चि (केरल), 10 सितंबर (भाषा) वेदान के नाम से मशहूर रैपर हीरादास मुरली को बुधवार को पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।
थ्रिक्काकारा पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से मुरली को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, उन्हें जल्द ही रिहा किया जा सकता है क्योंकि केरल उच्च न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली गयी है। अब उन्हें चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है। उसके बाद कुछ और पूछताछ की जाएगी और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया जाएगा।’’
रैपर को दो दिन, मंगलवार और बुधवार को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को भी उनसे कुछ घंटों तक पूछताछ की थी।
केरल उच्च न्यायालय ने 27 अगस्त को रैपर हीरादास मुरली को दुष्कर्म के एक मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी। एक महिला चिकित्सक ने उन पर शादी का वादा करके यौन संबंध बनाने और बाद में मुकर जाने का आरोप लगाया था।
महिला चिकित्सक ने उन पर 2021 से 2023 के बीच कई बार यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है।
भाषा गोला नरेश
नरेश