रामलीला: ‘रावण’ की हुई जमकर कुटाई, ‘राम-लक्ष्मण’ ने दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूसों से जमकर पीटा, देखें मजेदार Video
Vijayadashmi ; Ravana beaten in Ramlila: इस बार का रावण दहन अपने आप में बेहद खास रहा। कहीं बारिश की वजह से रावण नहीं जल पाया...
Ravana beaten in Ramlila at Haryana Rewari
Vijayadashmi ; Ravana beaten in Ramlila: इस बार का रावण दहन अपने आप में बेहद खास रहा। कहीं बारिश की वजह से रावण नहीं जल पाया तो कहीं पर रावण के पुतले ने लोगों को ही जला दिया। वहीं कहीं पर अपने ड्रेक कोड को लेकर भी विवादों में रहा। अब नया मामला हरियाणा के रेवाड़ी में देखने को मिला है। यहां रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों ने रावण की जमकर धुनाई कर दी। रावण का रोल निभा रहे कलाकार को लात-घूंसों से जमकर पीटा।
जमीन पर गिरे रावण को राम-लक्ष्मण ने मिलकर जमकर लात-घूसे मारे। अब इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बुधवार को रेवाड़ी शहर के जिला सचिवालय के पीछे हुड्डा मैदान में रावण और मेघनाथ के 60 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी और मक्खन लाल धर्मशाला यूनाइटेड क्लब रामलीला कमेटी ने मिलकर दशहरे के कार्यक्रम का आयोजन किया था।
शाम चार बजे यहां पर दशहरा शोभायात्रा निकला गई। यह शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। इसके बाद रावण दहन की तैयारी शुरू की गई। दहन के ऐन पहले भगवान श्री राम और रावण के बीच हुए युद्द का आखिरी सीन का मंचन स्टेज पर शुरू हुआ।
राम ने रावण को धक्का से देकर जमीन पर गिराया और लात-घूसे बरसाए। इस दौरान वहां खड़ी भीड़ ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुई ठहाके लगाती दिखी। अब इस रामलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें राम-लक्ष्मण मिलकर रावन की अच्छी तरह से कुटाई कर रहे हैं।
read more : बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने कैसे की अपने करियर की शुरूआत, जानें यहां
देखते ही देखते रावण का रोल निभा रहे कलाकार को राम-लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों ने जमकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान श्री राम की सेना ने भी रावण पर अपने हाथ साफ किए। रावण आगे-आगे भागता दिखा और उसके पीछे राम-लक्ष्मण ने दौड़ लगाते नजर आए।
रावण की पिटाई को लेकर यूनाइटेड क्लब के संरक्षक ने कहा, “यहां मारपीट या लड़ाई जैसा कुछ नहीं हुआ था। रावण की रोल प्ले कर रहा कलाकार लक्ष्मण का धक्का लगने से मंच से नीचे गिर गया था। उस दौरान युद्द का आखिरी सीन चल रहा था। कलाकार को चोट नहीं आई है और न ही लड़ाई जैसी कोई बात है।”

Facebook



