दौलत की हवस में हैवान बनी ये महिला, 57 साल की उम्र में पति के साथ पार की इंतेहा, अंजाम हुआ ऐसा कि…

नागौर जिले की शारदा ने दौलत की हवस में जिस सफाई से वारदात को अंजाम दिया है, उसे जानकर शायद ही कोई यकीन करे। महिला ने इंश्योरेंस की दौलत पाने की हवस में बेहद सफाई से अपने ही पति का कत्ल कर दी।

दौलत की हवस में हैवान बनी ये महिला, 57 साल की उम्र में पति के साथ पार की इंतेहा, अंजाम हुआ ऐसा कि…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 6, 2022 3:55 pm IST

In the lust of wealth, this woman became : नागौर – टीवी चैनलों पर आप अक्सर इंश्योरेंस कंपनियों के ऐड देखते होंगे, जिसमें मर्द को पत्नी और बच्चों के भविष्य को ख्याल में रखते हुए प्लान लेते हुए दिखाया जाता है। वास्तविक जीवन में भी कुछ ऐसा ही होता है। हर पति अपने जीवनकाल में इसलिए इंश्योरेंस करवाते हैं ताकि किसी वजह से अगर उनकी असमय मौत हो जाए तो उनकी पत्नी और बच्चों को आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े। शायद हर पत्नी यही चाहती है कि उन्हें कभी भी अपने पति के इंश्योरेंस की रकम को यूज करने की नौबत ना आए। लेकिन राजस्थान के नागौर जिले की शारदा नाम की महिला इंश्योरेंस की रकम पाने की हवस में हैवान बन गई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : भोजपुरी अभिनेत्री को हुई मोहब्बत, कमरिया हिला हिलाकर किया प्यार का इजहार, वीडियो हुआ वायरल 

In the lust of wealth, this woman became : मर्डर मिस्ट्री बेस्ड फिल्मों में अपराध के नए-नए तरीके दिखाए जाते हैं। आमतौर पर फिल्मों में अपराध करने के दिखाई जाने वाले आइडिया काल्पनिक होते हैं। नागौर जिले की शारदा ने दौलत की हवस में जिस सफाई से वारदात को अंजाम दिया है, उसे जानकर शायद ही कोई यकीन करे। महिला ने इंश्योरेंस की दौलत पाने की हवस में बेहद सफाई से अपने ही पति का कत्ल कर दी।

 ⁠

read more : इस देश ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदवाल, घूमना और नौकरी खोजना हुआ आसान, भारतीयों को होगा सबसे ज्यादा फायदा 

In the lust of wealth, this woman became : मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के कुरड़ाया गांव में रहने वाली शारदा ने इंश्योरेंस क्लेम में मिलने वाली रकम के लालच और ट्रैक्टर-पिकअप का कर्ज माफ कराने के लिए पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इसका खुलासा तब हुआ, जब अंतिम क्रिया से पहले शव को नहलाया गया। मृतक के गले और शरीर पर चोट के निशान देख परिजन को शक हुआ। पूछताछ करने पर पत्नी शारदा ने बताया कि बाइक से गिरने के चलते पति को चोट लगी थी। अपना जुर्म छिपाने के लिए शारदा ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।

read more : विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा का इस दिन होगा लोकार्पण, बनाने में लगे 10 साल, जानें किसके हाथों होगा प्रतिमा का अनावरण 

In the lust of wealth, this woman became : डेड बॉडी को नहलाते वक्त शरीर पर चोट के निशान देकर भाई को शक हुआ। शारदा की ओर से बाइक से गिरने की बात पर उसे शक हुआ। उसने पुलिस को यह बात बताई, जिसके बाद थाने में बुलाकर शारदा से दोबारा पूछताछ की गई। इसके बाद जो सच्चाई सामने आई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। शारदा ने कबूल किया कि इंश्योरेंस का क्लेम हासिल करने और ट्रैक्टर का कर्ज माफ करवाने के लिए पति की हत्या उसी ने की है। पुलिस ने इसके बाद शारदा को अरेस्ट कर लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years