घटिया निर्माण के लिए गुरुग्राम के रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश

घटिया निर्माण के लिए गुरुग्राम के रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश

  •  
  • Publish Date - February 18, 2022 / 02:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

गुरुग्राम, 17 फरवरी (भाषा) टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट (डीटीपी) ने गुरुग्राम में दो आवासीय परिसरों के कथित घटिया निर्माण के लिए एक रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह सिफारिश पिछले सप्ताह ‘चिनटेल्स पारादीसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ की एक इमारत के आंशिक रूप से ढह जाने के कुछ दिनों बाद हुई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

डीटीपी (प्लानिंग) के संजय कुमार ने कहा, ‘पहले एसटीपी की अध्यक्षता में नगर नियोजन अधिकारियों, बिल्डर प्रबंधन प्रतिनिधियों और निवासियों की मौजूदगी में बैठकें हुई थीं।’

कुमार ने कहा, ‘प्रबंधन को सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन बिल्डर द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। अंत में, रहेजा डेवलपर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई है।’

भाषा जोहेब पारुल

पारुल