जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अधिकारियों ने एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के अरबी भाषा के व्याख्याता को निलंबित करने की सिफारिश की है। व्याख्याता पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल भवन में उपासना के लिए एक चबूतरा बनवाने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) द्वारा जारी एक पत्र का हवाला देते हुए, अधिकारियों ने कहा कि चिंगस के उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात अरबी के व्याख्याता मुनव्वर हुसैन को प्रथम दृष्टया संस्थान के नवनिर्मित ब्लॉक की छत पर चबूतरे के निर्माण का निर्देश देने का दोषी पाया गया है।
उन्होंने बताया कि सीईओ ने शनिवार को स्कूल शिक्षा निदेशक, जम्मू को लिखे पत्र में व्याख्याता को निलंबित करने की सिफारिश की है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘बड़ी संख्या में लोग निर्माण के विरोध में स्कूल के पास भी जमा हुए और हुसैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।’’
सीईओ ने कहा कि उन्होंने जिला शिक्षा योजना अधिकारी के साथ उपायुक्त के निर्देश पर विद्यालय का दौरा किया और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की।
अधिकारियों ने बताया कि व्याख्याता को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
भाषा नोमान शफीक
शफीक