बिहार में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 88.24 प्रतिशत: नीतीश कुमार

बिहार में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 88.24 प्रतिशत: नीतीश कुमार

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

पटना, सात सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 88.24 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि किसी को नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा।

कुमार ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन 11,350 आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है जिसे प्रतिदिन 20,000 तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र