REET Result 2021, रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे
REET Result 2021, REET exam results released, check results like this
REET Exam 2021 जयपुर, राजस्थान। रीट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। आप अपना रिजल्ट रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
पढ़ें- रायपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 42
सामान्य कश्रेणी में 47 हजार 79 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये. SC/ST में 382112 अभ्यर्थी 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
पढ़ें- वसूली केस में बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार
मेरिट में प्रथम स्थान पर अजय वैष्णव वैरागी ने कब्जा किया और दूसरे स्थान पर गोविंद सोनी रहे. बता दें कि रीट परीक्षा लेवल 1 और 2 के परिणाम की घोषणा की गई है. लेवल 1 एग्जाम का आयोजन 26 सितंबर को किया गया था।
पढ़ें- धनतेरस के दिन आज बन रहे इस खास योग में करें खरीददारी.. मिलेंगे तिगुने लाभ, देखिए शुभ मुहूर्त
राज्य के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब 2 लाख 70 हजार से अधिक थे। कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ परीक्षा हुई थी। पहली रीट लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे हुई थी।
गौरतलब है कि इस लेवल 1 एग्जाम में 16.51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दो लेवल पर दो चरणों में हो रही परीक्षा में कुल 25 लाख 71 हजार अभ्यर्थी शामिल थे।

Facebook



