रेखा गुप्ता ने अमित शाह से मुलाकात की, दिल्ली के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की

रेखा गुप्ता ने अमित शाह से मुलाकात की, दिल्ली के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 01:14 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 01:14 AM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।

गुप्ता ने कहा कि शाह के साथ चर्चा सौहार्दपूर्ण, रचनात्मक और बेहद सार्थक रही।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में दिल्ली के विकास और जन कल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। राष्ट्रसेवा, संगठन और सुशासन के प्रति उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। दिल्ली के जनहित से जुड़े विषयों पर उनसे हुई चर्चा अत्यंत विचारोत्तेजक, मार्गदर्शक और आत्मीय रही। उनके अमूल्य समय और स्नेह के लिए हृदयपूर्वक आभार।’’

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

रंजन